दिल्ली में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की केंद्रीय मंत्री से अहम बैठक
नई दिल्ली/जयपुर, 02 दिसम्बर 2025। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने मंगलवार को नई दिल्ली में केंद्रीय पशुपालन, डेयरी एवं पंचायतीराज मंत्री राजीव रंजन सिंह से मुलाकात कर किसानों और पशुपालकों से जुड़े महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा की। बैठक में केंद्र की योजनाओं की प्रगति और पंचायतीराज संस्थाओं को और मजबूती देने पर भी विचार-विमर्श हुआ।
मुख्यमंत्री ने प्रदेश में अटल ज्ञान केंद्र की स्थापना में मिले सहयोग के लिए केंद्रीय मंत्री का आभार जताया। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार कैमल मिल्क और इससे बने उत्पादों के राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय बाजार में मजबूत प्रमोशन पर काम कर रही है, जिससे प्रदेश की अर्थव्यवस्था को बढ़ावा मिलेगा।
श्री शर्मा ने बताया कि पशुपालन व डेयरी क्षेत्र को प्रोत्साहन देने और किसानों की आय बढ़ाने के लिए राज्य व केंद्र सरकार लगातार जनहित के फैसले ले रही हैं।